– गोवर्धन में ठेल वालों को रोजगार से विमुख नही होने दिया जाएगा: प्रदीप चौधरी
कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। नगर के सौख अड्डा तिराहा से रविवार को थाना पुलिस ने ठेल वाले हटा दिया तो सपाई सर्मथन में आ गए और थाना का घेराव कर एसओ को गरीब एवं कोरोना में वेरोजगार हुए लोगों की समस्याओं से अगवत कराया। सपाईयों ने ठेल वालों को रोजगार से विमुख नही होने का आस्वाशन दिया।
रविवार को ठेल धकेल वालों के समर्थन में थाने आये सपा नेता प्रदीप चौधरी ने गरीबों की आवाज बुलंद करते हुए एसओ गोवर्धन प्रदीप कुमार के समक्ष गरीबों की समस्या सामने रखी,उन्हें उचित स्थान उपलब्ध कराने की मांग की।
सपा नेता श्री चौधरी ने कहा कि योगी सरकार में जिला प्रशासन दबे कुचले गरीब मजदूरों को तानाशाही दिखाने से बाज नही आ रहा । एक तो समूचा गरीब वर्ग कोरोना की मार से उबर नही पा रहा है ऊपर से जिला प्रशासन की शह पर थाना गोवर्धन पुलिस ने सैकडों ठेला, ढकेल वालों को यातायात सुचारू करने के नाम पर सौंख तिराहा से हटाकर बेरोजगार कर दिया।
गोवर्धन गिर्राज दानघाटी मन्दिर के आसपास सैकडों लोग ठेल, ढकेल लगाते है जिनसे बाहर से आने वाले यात्री जरूरत का सामान ले जाते हैं। और पीड़ित लोगों को आस्वासन दिया की किसी गरीब ठेल, ठकेल वाले के साथ गलत नही होने दिया जाएगा। जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के समक्ष समस्या को रखा जाएगा। रोजगार से विमुख नही होने दिया जाएगा। इस मौके पर शेखर जाटव, सचिन जाटव, बृजपाल यादव, महेंद्र चौधरी, मोहन सिंह, तोसिन्दर कुमार, रामदास बाली प्रधान महमदपुर आदि लोग पीड़ित योगेश, परशुराम, मुकेश, राजू, जॉनी, सुनील, भगरो,भवरसिंह, मोनू, राहुल,नेन्हा, सलीम, चरण, अनीता, आदि लोग उपस्थित रहे।
Wow, incredible blog structure! How long have
you been running a blog for? you made running a blog look easy.
The whole glance of your site is magnificent, let alone the content material!
You can see similar here ecommerce