मथुरा। बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र के श्रद्धानंद प्राथमिक विद्यालय व लक्ष्मी बाई प्राथमिक पाठशाला में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरपाल यादव द्वारा किया गया। इस दौरान नैमिष शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
प्रदर्शनी में विद्यालय की छात्र-छात्राओं के द्वारा बहुत सुंदर और ज्ञान परक ज्ञान परक वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया जिसमें मतदाता जागरूकता से संबंधित सूचना पर सामग्री जनता के अवलोकन के लिए उपलब्ध कराई गई थी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरपाल यादव ने कहा इस प्रदर्शनी को देखकर यह आभास होता है कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं मतदान के प्रति बहुत जागरूक हैं। पल्लवी सिंह ने कहा यह आयोजन यह दर्शाता है कि छोटे-छोटे बच्चे जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने में सक्षम हैं। जिला मास्टर ट्रेनर एवं स्वीप मीडिया प्रभारी मनीष दयाल ने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए जागरूक मतदाता का होना बहुत आवश्यक है इस प्रकार की प्रदर्शनी के माध्यम से मतदाता को जागरूक करना बहुत सुखद है।
डॉ अनीता मुद्गल व साजिद अहमद साजिद ने जानकारी देते हुए बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहते हैं जो यह दर्शाता है कि इस पाठशाला के विद्यार्थी मतदान के प्रति जनता को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। विद्यालय में बाइस्कोप का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें देखने पर मतदान और मतदाता से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है। एबीएसए उमा देवी ने आयोजकों की पूरी टीम को बहुत-बहुत साधुवाद दिया और आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूजा अग्रवाल कीर्ति यादव अन्नपूर्णा शैली बघेल सीमा यादव आदि उपस्थित रहे।