सौरभ वार्ष्णेय
छाता। शनिवार को कस्बे के सराय शाही स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता बैंक के प्रशासनिक कार्यालय मथुरा से आए प्रबंधक अजय कुमार पीतलिया द्वारा की गई।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्र में स्थित सभी शाखाओं के प्रबंधक व अन्य कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बैंक प्रबंधन द्वारा तहसील के सभी संग्रह अमीनों को ऋण समाधान योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना से क्षेत्र के बकायेदार लाभान्वित होंगे तथा बैंक की रिकवरी भी बढ़ेगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक छाता शाखा के प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बैंक की इस योजना को क्षेत्र के सभी बकायेदार ग्राहकों तक पहुंचाने में मदद किए जाने की संग्रह अमीनों से अपील की। कार्यक्रम के अंत में बैंक प्रबंधक द्वारा सभी आगंतुक संग्रह अमीनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।