राया (राजपथ मथुरा व्यूरो /मनोज वार्ष्णेय) । खाद्य विभाग की टीम द्वारा दुकान से पान मसाला भरे जाने से भयभीत कस्बे के एक बड़े थोक व्यापारी की हार्ट अटैक आने से मृत्यु होने की चर्चा है। गुरूवार को खाद्य विभाग की टीम ने कस्बे में आधा दर्जन स्थानों पर छापेमार कार्यवाही करते हुए सैम्पिल भरे थे।
इस दौरान रामलीला मैदान निवासी रामकिशन गुप्ता (पायल बीड़ी बाले) की जनरल स्टोर की दुकान पर भी टीम ने चैकिंग करते हुए विमल पान मसाला का सैम्पिल लिया था। आज सुबह रामकिशन गुप्ता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बाजार में चर्चा है कि खाद्य विभाग की टीम द्वारा सैम्पिल भरे जाने से श्री गुप्ता सदमे में आ गए थे आज सुबह उनकी मौत हो गयी जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। खाद्य विभाग के मुखिया डॉ गौरी शंकर का कहना है कि कल राया में किराना स्टोर मेडिकल स्टोर आदि बड़ी दुकानों से सैम्पिल लिए गए थे।