मथुरा। मथुरा- वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक बार बार स्थगित किये जाने से नगर निगम प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है वही पार्षद भी नाराजगी जता रहे है। नगर निगम की 10 मार्च को होने वाली बोर्ड मीटिंग स्थगित कर दी गई है। बार-बार बोर्ड मीटिंग को स्थगित होने से पार्षदों ने निगम के अधिकारियो की कार्यप्रणाली पर आक्रोश जताया हैं। पार्षदों का कहना है कि ऐसे ही बोर्ड बैठक कैंसिल की जाती रही तो कार्य कैसे होंगे।
भाजपा पार्षद हेमंत अग्रवाल और नेता पार्षद दल भाजपा राजेश सिंह पिंटू ने कहा है कि बोर्ड मीटिंग को स्थगित करके नगर निगम किया दर्शाना चाहता है वो समझ से परे है। दोनों पार्षदों का कहना है कि निगम के अधिकारियों को जनहित को प्राथमिकता पर रखना चाहिए। बोर्ड बैठक में आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की जाती है। निगम प्रशासन अज्ञात कारणों के चलते बैठक कराने में क्यों घबरा रहा है।
सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने बताया कि जल्द ही नई तिथि तय करके बोर्ड मीटिंग कराई जाएगी। पहले 27 फरवरी को नगर निगम की बोर्ड मीटिंग रखी गई थी। इस को स्थगित करते हुए एक मार्च की तिथि निश्चित कर दी। एक मार्च को यह बोर्ड मीटिंग नहीं बुलाई गई। इसे भी अचानक स्थगित करते हुए 10 मार्च को बोर्ड मीटिंग होने की सूचना जारी की गई । अब इस बैठक को भी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने स्थगित करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में अगली बोर्ड बैठक होने की कोई तिथि नहीं बताई गई है।