वृन्दावन(मथुरा) अयोध्या से श्रीकृष्ण की नगरी वृन्दावन पधारे परम संत शिरोमणि महन्त कमल नयन महाराज का स्वागत-अभिनन्दन नगर निगम के पार्षद आकाश महावर और पाल-बघेल समाज के युवा नेता नरेश पाल दवा वालों द्वारा किया गया।
वृन्दावन स्थित अयोध्या वालों के आश्रम में महाराज श्री कमल नयन ने अपने आर्शीवाद समारोह में कहा कि सबका भला सोचने वाले पर प्रभु की सीधी नजर रहती है। समाजहित में कार्य करने वाला सदैव सुखी रहता है। ज्ञात रहे कमल नयन महाराज श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महन्त नृत्य गोपालदास के परम शिष्य है। समाजसेवी नरेश पाल का कहना है सच्चे संत भगवान का स्वरूप होते है।