राया स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण , झोलाछाप चिकित्सको में मचा हड़कम्प
राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)। कस्वा राया में आज एसीएमओ द्वारा झोलाछाप चिकित्सको के खिलाफ कार्यवाही की गयी जिसको लेकर झोलाछाप चिकित्सको में हड़कम्प मच गया और वे अपनी अपनी दुकानें बंद कर चले गए जिनमे तीन झोलाछाप चिकित्सको के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। जिले में फैल रही डेंगू मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारियों एबं उनसे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरन्तर प्रयासरत है वही कुछ झोलाछाप चिकित्सक क्षेत्र में फैल रही बीमारियों पर मरीजो की जान से खिलवाड़ करने में लगे हुए है उक्त चिकित्सक कस्वा राया में ही नही बल्कि देहात क्षेत्रो में भी बिना डिग्रीयो के अपनी दुकानें चला कर चांदी काट रहे है और लोगो की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
क्षेत्रीय लोगो की शिकायत पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश पर एसीएमओ डा पीके गुप्ता अपनी टीम के साथ राया के रेतिया बाजार स्थित एक क्लीनिक पर मौजूद चिकित्सक उन्हें सन्तुष्टिपूर्ण जवाब व जरूरी दस्तावेज नही दिखा सके। क्लीनिक पर मौजूद दवाओं के नमूना लिया गया वही बलदेव रोड से दो झोलाछाप चिकित्सको पर भी कार्यवाही की गयी। इसके बाद एसीएमओ राया स्वास्थ्य केंद्र राया पहुचे और स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जिसमे व्यबस्थाये दुरुस्थ पायी गयी।