मथुरा । मकर संक्राति पर्व पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के आवास के सामने महाराणा पार्क में खिचड़ी वितरण से पूर्व हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमे लोगों ने समाज के कल्याण और उत्थान के लिए दी आहुति दी।
मकर संक्रांति के अवसर पर श्री कृष्ण जी को खिचड़ी का महाभोग लगाया गया। भोग लगने के बाद बृज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमल कांत उपमन्यु तथा जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी के प्रतिनिधि नारायण सिंह सहित एपीएन न्यूज चैनल के आगरा मंडल प्रभारी गिरधर पचौरी के न्यूज के जिला संवादाता सुशील चौधरी, न्यूज 1 इंडिया के जिला संवादाता महेश सिंह, A1TV के मथुरा ब्यूरो कृष्णा शर्मा मगोर्रा ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद चौधरी समाचार प्लस के संवाददाता विजय उपाध्याय, समाजसेवी गोपाल दीक्षित आदि ने श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया।