अलीगढ़। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अलीगढ़ तभी अव्वल आएगा जब समाज का हर वर्ग स्वच्छता को अपनी बनाये आदत-स्वच्छता के प्रति सेवा और पॉलीथिन बहिष्कार करेगा। संपूर्ण देश में हो रही स्वच्छता की महापरीक्षा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021के प्रति जन जागरूकता लाने व अलीगढ़ को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिये अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज में जन जागरूकता अभियान का आगाज़ करते हुए बच्चों को स्वच्छता को अपनी आदत बनाने व पॉलीथिन मुक्त अलीगढ़ को बनाने का संकल्प दिलाया।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने नौरंगी लाल इंटर कॉलेज में आयोजित स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान में बच्चों को पॉलिथीन छोड़ने के लिए कपड़े के थैले बांटते हुए बच्चों से स्वच्छता के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा करने और कपड़े के थैले का प्रयोग करने की अपील की।
नगर आयुक्त ने कहा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अलीगढ़ तभी अव्वल आएगा जब समाज का हर वक्त स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें, कूड़ा कूड़ेदान में डालें और पॉलीथिन का बहिष्कार करें उन्होंने कहा किसी भी शहर को स्वच्छ और सुंदर तभी बनाया जा सकता है जब समाज का हर वर्ग अपनी जिम्मेदारी समझे। कॉलेज के प्रधानाचार्य शिरीश यादव ने नगर आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए पूर्ण आश्वासन दिया कि स्वच्छता मिशन 2021 की महा परीक्षा में राजकीय इंटर कॉलेज का पूर्ण सहयोग नगर निगम के साथ रहेगा।
कार्यक्रम में मीडिया सहायक अहसन रब ने राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों को स्वच्छता एप डाउनलोड करने और उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।