मांट। शुक्रवार को कस्बा मांट में वृंदावन रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट सहित आसपास के सात विद्यालयों के 879 छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्ट फ़ोन वितरण किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मांट विधायक राजेश चौधरी की पत्नी नौहझील ब्लॉक प्रमुख सुमन चौधरी रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नौहझील ब्लॉक प्रमुख सुमन चौधरी ने कहा कि कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने की जो पहल की है वह बेहद सराहनीय है इतना ही नहीं केंद्र और प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवीन योजनाएं बना रही है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डा मीनाक्षी वाजपेयी ने कहा कि लाभार्थी योजना से मिले टैबलेट और स्मार्टफोन का सदुपयोग शिक्षा के लिए करें। प्रत्येक क्षेत्र में आधुनिकीकरण बहुत तेजी से हो रहा है। शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं। तहसीलदार पवन कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से युवाओं को तकनीक से जोड़ने के लिए टैबलेट स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन प्रिया मित्तल ने किया। इस मौक़े पर डॉ. सुरेंद्र सिंह डॉ सत्येंद्र डाँ चंद्रपाल डॉ गौरव कुमार सिंह डॉ चंद्रशेखर डॉ धर्मवीर सिंह श्याम सुंदर ठेनुआ नीलम कुरील अंजु अग्रवाल आत्मदेव पाठक राहुल कुमार पुरूषोत्तम क़स्बा प्रभारी राकेश सिंह प्राची चौधरी कपिल सिंह आदि मौजूद रहे।