मथुरा। रिफाइनरी की तेल पाइप लाइन में सैंध लगाकर क्रूड ऑयल चोरी की घटना में वांछित 25-25 हजार रु के ईनामी अन्तर्राज्यीय बदमाशों से हुई
पुलिस मुठभेड में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जबकि एक बदमाश ने सरेंडर कर दिया। इनके कब्जे से चार लाख रु से अधिक की नगदी, कार, अवैध तंमचा, मोबाईल फोन बरामद हुये है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि थाना फरह पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना फरह से रिफाइनरी की तेल पाइप लाइन में पंचर कर क्रूड ऑयल चोरी की घटना में वांछित 25-25 हजार के ईनामी अन्तर्राज्यीय बदमाश दुर्वेश यादव पुत्र जमादार सिंह निवासी ग्राम हंसापोखर थाना कुर्रा जिला मैनपुरी, रमेशचंद्र यादव पुत्र स्व. बीरवल निवासी ग्राम मथुरिया थाना किशनी जिला मैनपुरी मुठभेंड़ में गोली लगने से घायल हो गया जबकि निशांत किरण कर्णिक पुत्र स्व. किरण गणेश कर्णिक निवासी पंचम डुप्लेक्स डभोई रिंग रोड थाना वाड़ी जिला वड़ोदरा गुजरात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चार लाख पाँच हजार रूपये, एक स्विफ्ट कार (बिना
नम्बर), 5 मोबाइल फोन, 3 तंमचा एवं तेल पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले उपकरण बरामद किये है। घायल बदमाशों को उपचार के लिये
जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसएसपी ने बताया कि ये शातिर बदमाश योजनाबद्ध तरीके से रिफाइनरी की तेल की पाइप लाइन में सैंध लगाकर क्रूड ऑयल को चोरी कर बेच देते है। इससे पूर्व लोकल इंटेलिजेंस, सर्विलांस के सहयोग से’ राकेश और बब्लू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वार्ता में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ रिफायनरी हर्षिता सिंह मौजूद रही। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्र.नि फरह सुरेश चन्द्र, उ.नि एसओजी प्रभारी राकेश कुमार प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी उ.नि विकास शर्मा, उ.नि. श्री हरेन्द्र सिंह, उ.नि. मनोज कुमार शर्मा, उ.नि. राकेश कुमार गिरी आदि प्रमुख रहे।