मथुरा। 75 वे स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व मथुरा वृंदावन नगर निगम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है जिसके अंतर्गत अब वृंदावन नगर क्षेत्र से निकलने वाले गीले कूड़ा कचरे को प्रसंस्करण प्लांट में प्रोसेस कर खाद बनाए जायेगी और उस खाद से वृक्षारोपण में मदद मिलेगी। करीब 1 टन कूड़े से मात्र 24 घंटे में 350 किलो खाद बन जाएगी जिसकी बाजार कीमत करीब ₹28 लाख रु बैठेगी।
शनिवार को भारत मिशन के अर्न्तगत वृन्दावन नगर में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा मांट रोड पर नवनिर्मित वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन एवं वृन्दावन सब्जी मंडी से जनित गीले कचरे की ऑन साइट प्रोसेसिंग हेतु एक टन क्षमता का गीला कचरा प्रसंस्करण प्लांट का लोकार्पण किया गया।
नगर आयुक्त अनुनय झा के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत वृन्दावन क्षेत्र से प्रतिदिन जनित कचरे के वैज्ञानिक पद्धति से परिवहन हेतु मांट रोड पर 3.15 करोड रू. की लागत से 32 टन क्षमता का नवीन ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कराया गया है। ट्रांसफर स्टेशन में चार पोर्टेबल कम्पौक्टर लगाये गये हैं, जिसमें प्रति कॉम्पैक्टर की क्षमता आठ टन है। 01 कॉम्पैक्टर से लगभग 10 ऑटो ट्रिपर या 04 ट्रॉली वेस्ट परिवहन किया जा सकता है। वृन्दावन नगर क्षेत्र से जनित कचरे का परिवहन 20 से 25 वाहन द्वारा प्रतिदिन किया जाता है, ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण से सिर्फ 4 से 05 चक्कर में ही सम्पूर्ण कचरा नगला कोल्हू प्लांट पर निस्तारण हेतु पहुंच जायेगा जिससे लगभग 70 प्रतिशत ईंधन की बचत होगी जो कि नगर निगम हित में होगी। इसके अतिरिक्त वृन्दावन क्षेत्र में मांट रोड पर स्थापित मंडी समिति से प्रतिदिन जनित गीले कचरे के ऑनसाइट प्रोसेसिंग हेतु 28 लाख रू. की लागत से एक टन क्षमता प्रतिदिन का गीला कचरा प्रोसेसिंग प्लांट में शोधन किया जायेगा । इस प्लांट से उत्सर्जित खाद का प्रयोग वृन्दावन क्षेत्र के वृक्षों-पार्कों में किया जायेगा।
लोकार्पण कार्यक्रम में पार्षद राधाकृष्ण पाठक जय शर्मा नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी मंडी समिति जवाहरलाल श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार तिवारी सहायक नगर आयुक्त डा. लवकुश गुप्ता अधिशासी अभियंता सिविल एस.पी. मिश्रा सहायक अभियंता वि/यां. अनिल रंजन क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एस.एस. यादव सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुभाषचन्द्र सौरभ अग्रवाल श्रीगोपाल वशिष्ठ पार्षद प्रतिनिधि उत्तम बघेल अवर अभियंता अरूण कुमार राजेश रावत सैनिटेशन एक्सपर्ट ऋषभकांत दुबे गोपाल शर्मा समेत समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।