मथुरा। जनपद में बड़ी संख्या में खासकर ग्रामीण इलाकों में बगैर लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं इन मेडिकल स्टोर पर अशिक्षित लोगों द्वारा ग्राहकों को एक्सपायरी और सैंपल की दवाएं बेची जा रही है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश त्रिपाठी को फर्जी मेडिकल स्टोर संचालन की बार-बार शिकायत मिल रही थी जिसके चलते उन्होंने औषधि निरीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए । शुक्रवार को बलदेव क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई यहां एक बगैर लाइसेंस के मेडिकल स्टोर से काफी मात्रा में सैंपल और एक्सपायरी दवा मिली है।
औषधि विभाग ने यहाँ से करीब 60 हजार की दवाएं सीज की। कार्रवाई से दवा विक्रेताओं में हड़कंप मचा गया है। औषधि निरीक्षक एके आनंद के मुताबिक बलदेव के जुगसना गांव में बगैर लाइसेंस मेडिकल पर छापा मारा। संचालक मेडिकल का लाइसेंस नही दिखा पाया। छापे में मेडिकल स्टोर से करीब 15 हजार रु की सैंपल की दवाएं एवं एक्सपायर दवाएं मिलीं। करीब 60 हजार की दवाएं सीज की गई हैं। दवाओं के चार नमूने भरे गए हैं।
औषधि निरीक्षक श्री आनंद ने बताया कि इस फर्जी मेडिकल स्टोर के संचालन की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी। दुकान पर संचालक रामफुल सिंह निवासी ग्राम मेंदुआ किसी भी प्रकार के कोई कागजात नहीं दिखा पाए। जांच उपरांत न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा। उनका कहना है कि निरंतर इस तरह के मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी।