मथुरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रक्षा मंत्रालय की अनूठी पहल पर राष्ट्र रक्षा में शहीद सेनिको के घर-घर जाकर सेना की टुकडिया शहीद सेनिको के परिवार का सम्मान कर रही हैं । इसी शृंखला में जनपद के शौर्य चक्र विजेता सेनिक अधिकारी शहीद कै. राकेश शर्मा की धर्मपत्नी वीर नारी श्रीमती इन्दू शर्मा का सम्मान करने के लिए सेना की टुकडी उनके आवास पर जूनियर कमीशन्ड अफसर वी माधवन व नान कमिशन्ड अफसर महेश कुमार के नेतृत्व में शौर्य सदन” राधिका बिहार फेस 2 पर पहुची ।
सेना के अधिकारियों का आवास पर पहुँचने पर शौर्य चक्र विजेता शहीद केप्टन राकेश शर्मा के पिता पूर्व सेनिक अधिकारी केप्टन हरिहर शर्मा ने स्वागत किया। रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने वीर नारी श्रीमती इन्दू शर्मा का सम्मान करते हुए सरकार तथा सेना की तरफ से भेजे गये उपहार उनको भेट किये।
शहीद केप्टन राकेश शर्मा की शौर्य गाथा को लेकर “जी न्यूज ” द्वारा भी मुहिम चलाई जा रही है । उनकी शौर्यगाथा लगातार दिखाई जा रही हैं । रक्षा मंत्रालय द्वारा 30 मिनट की एक लधु फिल्म शहीद केप्टन राकेश शर्मा के जीवन पर ” पद चिन्ह ” नाम से दूरदर्शन के सभी चेनलो पर लगातार 3 दिनों तक प्रदर्शित की जाती रहेंगी।