मथुरा। तहसील दिवस में दर्ज शिकायत के आधार पर मथुरा वृंदावन नगर निगम की टीम ने सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को पुलिस बल की मौजूदगी में तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। नगर आयुक्त अनुनय झा ने स्पष्ट कहा है कि सरकारी भूमि पर 1 इंच भी किसी भी व्यक्ति को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
वृंदावन के मौजा धोरेरा गांव में कुछ व्यक्तियों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करते हुए रास्ता बंद कर दिया जिससे आम नागरिकों को अपने अपने खेतों में जाने के लिए भारी परेशानी खड़ी हो गई इसकी शिकायत तहसील दिवस में डॉ पदम सिंह कौन्तेय द्वारा की गई । इस शिकायत पर नगर आयुक्त के आदेश पर नगर निगम की राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश कर अवैध अतिक्रमण का चिंन्हाकन किया। शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त करते हुए हटा दिया गया।
इस दौरान प्रधान लिपिक श्रीगोपाल वशिष्ठ सुभाष चन्द सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पवन शर्मा मुकेश शर्मा गंगाश्याम राजस्व निरीक्षक नजूल दिनेश कुशवाह सत्यप्रकाश दीक्षित शिवम श्रीवास्तव आदि कर्मचारी/अधिकारीगण उपस्थित रहे।