-बिजलीघर पर भीषण गर्मी में उपभोक्ता पानी के लिए होते है व्याकुल,आला अफसर मौन
मथुरा। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के विधानसभा क्षेत्र मथुरा-वृन्दावन में स्थापित बिभिन्न बिजलीघरो पर आम उपभोक्ताओं के लिए मूलभूत सुविधाए तक उपलब्ध नहीं है। अपनी समस्या या बिल जमा करने के लिए पहुंचने वाले उपभोक्ता बैठने और पीने के पानी के लिए तरस जाते है।
बिजलीघर जयगुरुदेव पर भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए उपभोक्ताओं हेतु कोई व्यवस्था नही है। जहाँ ऊर्जा मंत्री अपनी विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास के बड़े-बड़े दाबे पेश करते है लेकिन बिजलीघर जयगुरुदेव पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी पीने के लिए पानी की कोई संसाधन उपलब्ध नही है। जानकारी के अनुसार बिजलीघर जयगुरुदेव पर बोरिंग फेल हुए लंबा समय हो गया लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नही है। बिजलीघर पर लगभग 250-300 उपभोक्ताओं का आवागमन विभाग से सम्बंधित समस्याओं को लेकर रोज होता है लेकिन भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल होकर वह मंत्री को कोसते हुए चले जाते है।
जब इस सम्बंध में एसडीओ जय गुरुदेव गजेन्द्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया हमने तो जनप्रतिनिधियों को कइयों बार समरसेबल लगवाने के लिए कह दिया किसी ने आज तक पानी की व्यवस्था करने के लिए सोचा ही नही, हम स्वयं केम्पर से पानी मंगाते है।