मथुरा। शहरी क्षेत्र में एक बार फिर बिजली विभाग ने विद्युत चोरी चेकिंग अभियान जोर-शोर से प्रारंभ कर दिया है जिसके अंतर्गत गुरुवार को कृष्ण नगर क्षेत्र सहित कई इलाकों में करीब 2 दर्जन स्थानों पर चेकिंग के दौरान चोरी पकड़ी गई।
विभाग द्वारा बिजली चोरों पर कई लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाना तय है। चेकिंग से हड़कंप का माहौल बन गया है। अलग-अलग क्षेत्रों में जैसे ही बिजली चोरी करने वाली को चेकिंग की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने अपने केबिल हटा ली उसके बावजूद काफी लोगों पर कार्रवाई की गई है।
गुरूवार को एसडीओ कृष्णानगर रमेश सोनी के निर्देशन में अवर अभियंता रवि कुमार मौर्या ने राधिका विहार हंसराज कॉलोनी आदि इलाकों में टीम के साथ सघन चेकिंग की। यहां 10 स्थानों पर लोग बिजली चोरी करते हुए कटे कनेक्शनों पर एवं डायरेक्ट विद्युत उपयोग मौके पर मिला।
इसके अलावा जेई नीरज कुमार ने दरेसी क्षेत्र में टीम के साथ अभियान चलाया। यहां टीम ने आठ स्थानों पर चोरी पकड़ी। पता चला कि किसी ने मीटर बाईपास कर केबिल डाल रखी थी। टीम ने चेकिंग रिपोर्ट भरकर जुर्माना के लिए पत्र उपभोक्ताओं को दिए हैं।
उधर एसडीओ औरंगाबाद सचिन द्विवेदी के निर्देशन में जेई भगवान सिंह ने एटीवी फीडर क्षेत्र में टीम के साथ चेकिंग की एवम बकाया बिल जमा करने की अपील लोगों से की। विभाग के अधीक्षण अभियंता आनंद प्रकाश एवं प्रभाकर पांडेय अधिशासी अभियंता सचिन गुप्ता एवं अधिशासी अभियंता सचिन कुमार शर्मा का कहना है कि प्रतिदिन बिजली चोरी चेकिंग अभियान अलग-अलग टीमों द्वारा चलाया जाएगा