मथुरा। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की मथुरा शाखा के स्थानीय कार्यालय पर चैरिटेबल ट्रस्ट के नए व पुराने पंजीकरण के बदलावों के प्रावधानो के तहत आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक सेमिनार का आयोजन सीए अनुराग खंडेलवाल की अध्यक्षता में किया गया।
सेमिनार का शुभारंभ सीए सुनंदना खंडेलवाल सीए जितेंद्र चतुर्वेदी सीए अमित अग्रवाल अश्वनी खंडेलवाल सीए अमित चौधरी अग्रवाल सीए रवि अग्रवाल व सीए दीपिका द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ।
सेमिनार फैकल्टी सीए अमित अग्रवाल के बताया कि मौजूदा ट्रस्ट और संस्थान अपना पंजीकरण 31 अगस्त 2021 करा सकते है, मौजूदा ट्रस्ट और संस्थान अनुमोदन पंजीकरण की समय अवधि 5 साल के लिए रखी गई है और नए ट्रस्ट और संस्थान के अनुमोदन/ पंजीकरण की समय अवधि 3 साल के रखी गई है। सभी सीए सदस्यों के ट्रस्ट व संस्थान पंजीकरण संबधित सवाल – जवाब बखूबी दिये गए। सेमिनार फैकल्टी सीए अमित अग्रवाल को सीए सोनिया अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सेमिनार में सीए राहुल चौधरी सीए यस बंसल सीए केशव अग्रवाल सीए मिनाल चावला सीए पीयूष बंसल सीए प्रियंसुल अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।