मथुरा । भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष पद के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव अधिकारी विमल शर्मा के सामने जिला कार्यालय पर नामांकन किये गए है। संगठनात्मक चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं। जिलाध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को 11 बजे पांचवें चरण में जिलाध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी । 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन दाखिल किये गए। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि पार्टी की वैचारिक पृष्ठभूमि से जुड़े होने के साथ दो बार के सक्रिय सदस्य ही नामांकन कर सकते हैं। सीनियर सिटीजन बन चुके कार्यकर्ता इस पद के लिए अनफिट रहेंगे। बताया जाता है 35 महानगर एवं 27 देहात जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन हुए है।
सूत्रों का कहना है कि करीब तीन दर्जन से अधिक महानगर अध्यक्ष पद हेतु नामांकन हुए है जिनमे प्रमुख रूप से संजय गोविल प्रदीप गोस्वामी चिंताहरण चतुर्वेदी योगेंद्र चतुर्वेदी श्याम सिंघल हेमंत अग्रवाल चन्द्रपाल कुंतल रामजीलाल रश्मि शर्मा राजेश गुप्ता अवधेश उपाध्याय घनश्याम लोधी राजू यादव ज्ञानेन्द्र राणा सचिन चतुर्वेदी युवराज ठाकुर मिलन भाटिया पार्षद राजीव कुमार सिंह हेमंत खंदौली आदि है। अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए आज सुबह से ही जिला कार्यालय पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ता पहुंचने प्रारंभ हो गए। सभी ने चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने आवेदन समाचार पत्रों की कटिंग और बायोडाटा के साथ प्रस्तुत किए। बताया जाता है चुनाव अधिकारी सभी आवेदन लेकर लखनऊ हाईकमान संगठन मंत्री के समक्ष अपनी रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करेंगे उसके पश्चात नाम का ऐलान कर दिया जायेगा। समझा जाता है आवेदन के उपरांत संभावित महानगर जिलाध्यक्ष पद के दावेदार कल लखनऊ की दौड़ लगाएंगे। नामांकन के दौरान जिला चुनाव अधिकारी के साथ सह चुनाव अधिकारी के रूप में संजय शर्मा कुञ्ज बिहारी चतुर्वेदी मौजूद रहे।