नई पानी की टंकी का हुआ लोकार्पण
अनुज सिंघल
फरह। दीनदयालधाम में उ.प्र. सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना एवं दीनदयालधाम के निदेशक सोनपाल ने जल निगम द्वारा निर्मित नई पानी की टंकी का लोकार्पण किया। जिससे अब गांव में पीने के पानी की समस्या से गांव वासियों को निजात मिल गई। गौरतलब है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के गांव दीनदयाल धाम में कई वर्षाें से पीने के पानी की किल्लत रहती थी। काफी समय से गांववासी इस समस्या से त्रस्त थे। मंगलवार को दीनदयालधाम पहुंचने पर मंत्री सतीश महाना ने दीनदयाल जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया। इसके बाद फीता काटकर पानी की टंकी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर
विधायक पूरन प्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, भाजपा नेता महीपालसिंह, नरेन्द्र पाठक, जगमोहन पाठक, भगवानसिंह तौमर, सुरेश तरकर, राजदर्शन पचौरी, चिन्तामणि प्रधान, यज्ञदत्त शर्मा, रोहित सिकरवार आदि भाजपाई मौजूद थे।