आयरन किंगडम स्पोर्ट्स एसेसरीज एंड न्यूट्रिशन का उद्घाटन
मथुरा। खेल या स्पोर्ट्स क्रियाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले व्यक्तियों का शरीर व मानसिक विकास दूसरों से अच्छा होता है। खेल से हमें जीवन में बहुत सारी चीजें सीखने को मिलती है यह हमारे व्यक्तित्व स्वास्थ्य के स्तर में विकास और शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। उक्त विचार रविवार को टाउनशिप स्थित ठेनुआं प्लाजा में आयरन किंगडम स्पोर्ट्स एसेसरीज एवं न्यूट्रिशन के शोरूम उद्घाटन के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में आये पत्रकार डॉ देवेन्द्र गोस्वामी ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा स्पोर्ट्स गतिविधियां सभी के लिए आवश्यक हैं क्योंकि है शरीर को ऊर्जा स्मृति स्तर एकाग्रता स्थर, बच्चों के सीखने की क्षमता में सुधार करता है।
कार्यक्रम में मौजूद आयरन किंगडम जिम के संचालक हेमन्त कुमार ने कहा आज के दौर में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी महत्वपूर्ण योगदान रखता है शारीरिक दृष्टि से स्वस्थ व्यक्ति या खिलाड़ी का मानसिक स्तर भी अच्छा रहता है। एनसीसी ऑफिसर हुकुम सिंह प्रजापति ने भी खिलाड़ियों का अपने विचार व्यक्त कर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अरुण कुमार गौरव शर्मा बाँके शर्मा अनुज शर्मा हर्ष सैनी शिवम कुमार अभिषेक चौधरी आदित्य लुधानिया युवराज सिंह तुषार अनिल उमेश सैनी प्रभात बंसल आदि लोग मौजूद रहे।