मथुरा। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत बाबू का गोवर्धन रोड पर स्थित एक कॉलोनी में शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव की तलाशी ली तो उसकी पहचान शिव शंकर शर्मा निवासी यमुनापार में हुई है। मृतक युवक बेसिक शिक्षा विभाग में बाबू था। बताया जाता है शुक्रवार दोपहर थाना यमुनापार के यमुना बिहार कालौनी निवासी करीब ३० वर्षीय शिव शंकर शर्मा पुत्र गौरी शंकर शर्मा घर से ड्यूटी के लिए निकले थे लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचने घर वालों ने काफी खोजबीन की। मगर कुछ पता नही चला। आज सुबह गोवर्धन रोड स्थित लायर्स कॉलोनी में शिव शंकर का शव पड़ा मिला था। शव के समीप
मृतक की बाईक और बैग पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह सीओं रिफायनरी अभिषेक कुमार थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंच गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि शव की पहचान पास में मिले कागजातो से हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर म्रतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। परिजनो ने बताया कि म्रतक बेसिक शिक्षा विभाग के मांट स्थित एबीएसए कार्यलय में लिपिक के पद पर 8 माह से तैनात है। इस संबंध में एस पी सिटी एम पी सिंह ने बताया कि मृतक के नाक से खून निकलने पर प्रतीत होता है गला घोंटकर हत्या की गई हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत को लेकर सही जानकारी मिलेगी।