मथुरा । शुक्रवार को मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी एवं अध्यक्ष जिला पंचायत मथुरा किशन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से लखनऊ में भेंट की।
इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री से मथुरा जनपद की दर्जनों परियोजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए प्रमुख सड़कों के निर्माण की मांग का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही मथुरा जनपद से संबंधित लंबित पड़ी योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करा देंगे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने भी एक पत्र दिया जिसमें उन्होंने कई दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण की बात कही है। मुख्यमंत्री श्री योगी ने मथुरा के चहुमुखी विकास में पूर्ण सहयोग करने का वायदा किया।
विश्व प्रसिद्ध श्री दाऊजी मंदिर बलदेव एवं महावन गोकुल रमणरेती के लिए यमुना एक्सप्रेस वे से कट बनवाए जाने के विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कार्य कराया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा भाजपा नेता संजय गोविल आर के पाण्डेय रिसीवर श्री दाऊजी मन्दिर बलदेव पार्षद राजेश सिंह पिंटू मिलन भाटिया मौजूद रहे।