होशियार सिंह
नौहझील। जिला पंचायत चुनाव के दौरान थाना नौहझील क्षेत्र के गांव मुड़लिया में पुलिस पर हमले के मुख्य आरोपी प्रमोद कुमार उर्फ सोनू प्रधान को शुक्रवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई। सोनू को जमानत मिलने पर उनके समर्थकों में खुशी देखी गईं। इससे पूर्व योगेश नौहवार की भी जमानत हो चुकी है। उक्त जानकारी अधिवक्ता गरुण चौधरी ने फोन पर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 20 अप्रैल को जिला पंचायत चुनाव के दौरान नौहझील थाना क्षेत्र के गांव दिलू पट्टी मुड़लिया में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रमोद कुमार उर्फ सोनू प्रधान द्वारा समर्थकों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए दावत दी जा रही थी। सूचना मिलने पर दावत को रोकने के लिए पहुंची थाना पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें पुलिस की जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने रालोद नेता योगेश नौहवार, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रमोद कुमार उर्फ सोनू प्रधान सहित करीब डेढ़ दर्जन आरोपियों को जेल भेज दिया था। इसके बाद कुछ आरोपियों को तो इस मामले में जमानत मिल गई थी लेकिन योगेश नौहवार और मुख्य आरोपी सोनू प्रधान को जमानत नहीं मिल पा रही थी। हालांकि योगेश नौहवार को बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई थी। अब पुलिस पर हमले के मुख्य आरोपी सोनू प्रधान की जमानत याचिका भी इलाहाबाद उच्च न्यायालय से मंजूर हो गई है। अजय सरपंच, वेदू पहलवान, देवेंद्र सिंह,चमन चौधरी के साथ सैकड़ों समर्थकों ने खुशी जाहिर की है।