मथुरा । मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत जैत स्थित गोविन्द विहार आवासीय योजना में प्लाट के लिए 6196 आबेदकों ने भाग्य आजमाया है। इसमें सबसे अधिक आवेदन आर-१ श्रेणी में छोटे प्लाट के लिए आए हैँ।
गौरतलब रहे कि मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने पिछले माह राधा रानी की नगरी बरसाना से गोविंद विहार योजना की लॉन्चिंग की थी। इस योजना के प्रति लोगों का रुझान और बार बार आवेदन तिथि बढ़ाए जाने संबंधी आग्रह को देखते हुए विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एस बी सिंह ने सात जनवरी तक इस योजना में आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया था। निर्धारित तिथितक 6196 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैँ। एसबी सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लैण्ड पुलिंग स्कीम के अन्तर्गत राजस्व ग्राम जैत स्थित करीब 27 हेक्टेयर भूमि पर गोविन्द विहार आवासीय योजना विकसित की जा रही है। इसमें आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, व्यवसायिक, सामुदायिक भूखण्ड, ईडब्लूएस/एलआईजी भवन हैँ। फिलहाल आवासीय भूखंडों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिनकी तीन श्रेणी के 121 भूखंड थे। उन्होंने बताया कि श्रेणी आर- वन् में 89 भूखंड 90 से 150 वर्ग मीटर के थे, जिसमें 5271 आवेदन प्राप्त हुए हैँ। इसी प्रकार आर-2 में 22 भूखंड के लिए 624 आवेदन हैँ जो 151 से 235 वर्ग मीटर के हैँ, जबकि आर-3 में 10 भूखंड 330 वर्ग मीटर के लिए 310 आवेद्न् प्राप्त् हुये।
उन्होंने कहा कि यह योजना वृंदावन में लोगों की रहने की इच्छा के अनुरूप है। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण अब गोविंद विहार आवासीय योजना के बाद फरह में एक और योजना को जल्द लेकर आ रहा है।
उन्होंने कहा कि हनुमत विहार आवासीय योजना के बाद् गोविंद विहार योजना काफी सफल रही है। इस योजना में परिवार के एक ही सदस्य को आवेदन के लिए मान्य किया गया था।