– शिक्षको की समस्याओं का समयन्तर्गत समाधान न होने पर होगा सँघर्ष
-अशोभनीय, अभद्रतापूर्ण व्यवहार से पेश आने वाले बीइओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग
मथुरा। जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में काफी लंबे समय से व्याप्त शिक्षको की समस्याओं को लेकर यूटा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष अंशुल गौतम, जिला मंत्री प्रशांत कुमार, जिला कोषाध्यक्ष जतिन के नेतृत्व में नवागत बीएसए राजेश कुमार से मुलाकात कर उनके संज्ञान में लाकर यथाशीघ्र समाधान की मांग करते हुए प्रदेश के अन्य जनपदों में शिक्षको का वेतन माह की 5 तारीख तक प्राप्त हो जाने की भांति मथुरा में भी ये सिस्टम बनाने का आग्रह किया है।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जनपद में खण्ड शिक्षा अधिकारियों की मनमर्जी द्वारा बीआरसी से सीडी को विलंब से लेखा कार्यालय को भेजा जाता है जिसके चलते जनपद के शिक्षको को वेतन समय से नही मिल पाता।
बीआरसी पर बाबुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि शिक्षको को इधर-उधर परेशान न होना पड़े,लम्बित चल रहे चयन वेतन मान हेतु स्वीकृत आदेश पंचायत चुनाव में दिवंगत हुए शिक्षको के देयकों एवं आश्रितों की नियुक्ति जैसी तमाम सभी समस्याओं को लेकर बीएसए राजेश कुमार से मुलाकात कर समाधान के साथ-साथ ऐसे बीइओ जिसका शिक्षिकाओं के प्रति अमर्यादित, अशोभनीय व्यवहार है उसे ब्लॉक से हटाने की भी मांग की। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी नेत्रपाल सिंह निमोरिया डॉ.भगत सिंह आर्य कृष्ण माधव अग्रवाल पवन योगेश भारद्वाज अंकित अग्रवाल अजित मनीष पटेल वीर सिंह गौरव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।