मथुरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के नई दिल्ली स्थित आवास पर अचानक पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मुलाकात के दौरान सांसद हेमा मालिनी ने उनसे मथुरा जनपद की विभिन्न परियोजना के बारे में विस्तृत चर्चा की। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा भेजे गए सभी पत्रों पर आदेश कर दिए गए हैं और 1 माह के अंतराल में योजना स्वीकृत कर धनराशि अब मुक्त कर दी जाएगी। सांसद ने उन्हें अवगत कराया कि देश विदेश से काफी संख्या में पर्यटक मथुरा भ्रमण पर आते हैं उनके लिए यहां उचित सुविधाएं होना बहुत ही आवश्यक है। ब्रज चौरासी कोस के लिए लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं उन पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा ब्रह्मांड घाट से चिंताहरण महादेव मंदिर होते हुए बलदेव मथुरा रोड तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं तहसील मांट के अंतर्गत मांट नौझील मार्ग से बंसीवट को जाने वाले लिंक मार्ग का सुदृढ़ीकरण बहुत जरूरी है।
मुलाकात के दौरान मथुरा के जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी जनार्दन शर्मा आदि मौजूद रहे।