मथुरा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी निजी कालौनी पुष्पांजलि उपवन की विघुत बिभाग ने बकाया धनराशि न देने के कारण बिजली काट दी है जिससे कुपित होकर वहां के नागरिक बड़ी संख्या में डीएम की कोठी में अंदर धरने पर बैठ गए है। सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस पहुंच गई है। सूत्रों का कहना है कि करीब 90 लाख रू का मामला है। समस्या हल कराने के लिए विधुत अधिकारी डीएम आवास पर पहुंच गए है।
मंगलवार सुबह बिजली विभाग ने पुष्पांजलि उपवन कॉलोनी की सप्लाई जयगुरदेव बिजलीघर से कटवा दी इससे कॉलोनी वासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। देर सांय तक बिजली न आने पर कालोनीवासी बड़ी संख्या में डीएम आवास पर पहुंच गए। आवास के अंदर मुख्य गेट के सामने सड़क पर धरना देते हुए जिला अधिकारी से मिलने की बात करने लगे।
गत वर्ष भी बकाए पर कॉलोनी की लाइट काट दी गई थी इसकी शिकायत मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों से की गई थी जिला प्रशासन के हस्तक्षेप एवं कुछ धनराशि जमा करने के बाद सप्लाई से सुचारू हो गई थी। बताया जाता है कॉलोनी बिल्डर पर विभाग की लाखों रू की घनराशि बकाया चल रही है जिसका खामियजा बेचारे कालौनी वासियों को भुगतना पड़ रहा है।