मथुरा। पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने आज वृन्दावन में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ, आईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, वीसी मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण नगेंद्र प्रताप, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना तथा नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा गोल्फ कार्ट से सवारी कर वृन्दावन में श्री बांके बिहारी जी मन्दिर के आस पास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु नगर का भ्रमण किया गया।
इस दौरान अधिकारियों के दल ने पुलिस-प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं श्रद्धालुओं व जनपदवासियों को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पड़े के सम्बन्ध में सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने टूरिस्ट फैसीलिटेशन सेन्टर में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें श्री बांके बिहारी मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए सुलभ दर्शन की व्यवस्था तथा सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के संबंध में सुझावों का आदान-प्रदान किया गया।