मथुरा। जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीज बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं आज 75 मरीज कोरोना संक्रमित निकले हैं। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में तो कोरोना बम फट गया है। वहा के एक साथ चार कर्मचारी कोरोणा संक्रमित निकले हैं वही उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के दो कर्मचारी को भी कोरोना निकला है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप ने अगले 24 घंटे के लिए दोनों कार्यालय बंद करा दिए है।
बताया जाता है कि दो-तीन दिन पूर्व भी प्राधिकरण के एक इंजीनियर और कर्मचारी कोराना पीड़ित निकले थे। बाद में चेकिंग में इंजीनियर की पत्नी भी कोरोना ग्रस्त निकली। उसके पश्चात एकदम अधिकारियों ने करीब 107 कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई है, इनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी। आज एंटीजेन टेस्ट में दोनों विभागों के आज आधा दर्जन कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस सूचना से प्राधिकरण कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद में मिले कर्मचारी के कारण उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा और मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेंद्र प्रताप सहित अन्य अधिकारियों के माथे पर लकीर पड़ गई हैं क्योंकि उक्त कर्मचारी आज दिन भर अधिकारियों के साथ सरकारी कामकाज में लगा रहा। टाटा कम्पनी के अधिकारियों के साथ उन्होंने इंफ्रास्टक्चर को लेकर एक बैठक की थी। इस दौरान मथुरा-वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा भी बैठक में शामिल होने आये थे ।
उधर प्राधिकरण में भी कोरॉना ग्रस्त मिले कर्मचारी भी दिन भर अपने कामकाज को अन्य कर्मचारियों के साथ अंजाम देते रहे। इसी के चलते दोनों विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के यह सूचना मिलते ही होश फाख्ता हो उठे हैं। मंगलवार को 74 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7361 हो गई है जबकि एक्टिव केस 365 हो गए हैं। इनमें 17 संक्रमित वृंदावन में मिले हैं।