यरुशलम । इज़राइल ने गाज़ा के एक अस्पताल पर हमला किया है । गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि हवाई हमला एक अस्पताल पर हुआ है, जो घायलों और आश्रय की तलाश कर रहे अन्य फिलिस्तीनियों से भरा हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं।अल-अहली अस्पताल की तस्वीरों में अस्पताल के हॉल में आग लगी हुई है, शीशे टूटे हुए हैं और पूरे इलाके में शरीर के अंग बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं । मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में कम से कम 500 लोग मारे गए हैं। हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायली सैनिक लगातार गाजा में सैन्य कार्रवाई कर रही है। इजरायली सेना के मुताबिक, हिज्जबुल्लाह ने इजरायल के कई ठिकानों पर हमले किए, जिसके बाद इजरायली सेना जवाबी कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
US President Biden 'outraged, deeply saddened' over Gaza hospital blast
Read @ANI Story | https://t.co/Q7ECA7ovjA#USA #JoeBiden #GazaHospital #explosion #Israel #IsraelHamasWar pic.twitter.com/3IKkDyOlEh
— ANI Digital (@ani_digital) October 18, 2023
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इस हमले से काफी नाराज हैं। उन्होंने अपनी जॉर्डन की यात्रा को रद्द कर दिया है और अपने सुरक्षा सलाहकारों से इस मामले पर ज्यादा विवरण इकट्ठा करने को कहा है।