समय रहते बृजवासी वैक्सीन लगवा ले वरना देर हो जाएगी : डॉ. डी.पी.गोयल
मथुरा। जैसे-जैसे मथुरा में कोरोना संक्रमण बढता जा रहा है वैसे-वैसे बृजवासी वैक्सीन लगवाने के लिए काफी संख्या में जागरूक दिखाई दे रहे है हालांकि अभी वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या जनपद की आबादी के हिसाब से एक-दो प्रतिशत ही बैठेगी। प्रसिद्ध चिकित्सक गोपी कृष्ण हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. डी.पी.गोयल का कहना है कि नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगावानी चाहिए क्योंकि खतरा अभी बना हुआ है। पिछले वर्ष इन्ही महिनों में कोरोना ने लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया था।
आज पुलिस लाइंस स्थित अस्पताल में जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्रा एवं उनकी वयोवृद्ध माताजी तथा धर्मपत्नि श्रीमती विद्या मिश्र ने भी वैक्सीन की पहली डोज ली। जिला जज श्री मिश्रा ने मथुरा के लोगों से आग्रह किया कि वह जल्द से जल्द वेक्सीनेशन कराकर खुद सुरक्षित रहे राष्ट्र को भी सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। इनके अलावा मोटर दुर्घटना क्लेम ट्रिव्यूनल के जज एवं उ.प्र. न्यायिक सेवा संघ के अध्यक्ष आर.डी. सिंह पॉस्को अदालत के विशेष जज हरविन्दर सिंह एडीजे महेन्द्र नाथ जहेन्द्र पाल सिंह रामकिशोर यादव ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई। उधर जनपद के सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए कतार लगी हुई है। निजी अस्पतालों में भी लोग अच्छी संख्या में वैक्सीन लगवा रहे है। ज्ञात रहे कि पिछले 24 घंटों में जनपद में कोरोना संक्रमण के 74 मरीज मिले है जिसके चलते अब इनकी संख्या 365 के करीब पहुंच गयी है। बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन की गति बढाने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना होगा।