वृंदावन। प्रसिद्ध आवासीय कॉलोनी रूकमणि विहार में चोर उचक्कों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बीती रात्रि नव निर्माणाधीन एक भवन से अज्ञात चोर लाखों रु की संपत्ति इंटीरियर का सामान एसी के कॉपर वायर सैनेट्री फिटिंग इलैक्ट्रिक आयटम चुरा ले गए। भवन स्वामी बरसाना निवासी युवराज ठाकुर के अनुसार चोर करीब ढाई लाख रुपए से अधिक का मैटेरियल चुरा ले गए हैं। उनकी सूचना पर केशव धाम पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है।
बताया था कि रूकमणि विहार कॉलोनी में आए दिन अज्ञात चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं पुलिस गश्त न होने के कारण यह सब घटनाएं हो रही है।
सूत्रों का कहना है कि रूकमणि विहार के अंदर प्राधिकरण द्वारा निर्मित वन बीएचके स्टूडियो फ्लैटों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जो आए दिन इस प्रकार की घटना को अंजाम देता है।