नई दिल्ली । दिल्ली में कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अब आप सांसद 10 अक्टूबर तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे। प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को पेश करते हुए कोर्ट से 10 दिन की रिमांड की मांग की थी।
संजय सिंह की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मोहित माथुर ने कहा, इस मामले में जांच जारी है और कभी खत्म नहीं होगी। दिनेश अरोड़ा, जो एक मुख्य गवाह है, उसे पहले एजेंसियों ने आरोपी बनाया था और बाद में वह मामले में सरकारी गवाह बन गया। वहीं अदालत ने संजय सिंह की कस्टडी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब से एनडीएक की सरकार बनी है। तभी से विपक्षी नेताओं को दबाने और कुचलने की कोशिश जारी है।प्रजातंत्र में विपक्ष का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में सभी विपक्षियों को जेल में ठूसने की बात हो रही है। ये सीधा-सीधा तानाशाही है। लेकिन देश प्रजातांत्रिक है, जिसकी जड़ें बहुत गहरी हैं।