मथुरा । नयती चौकी के पास एनएच-19 पर कोहरे में एक के बाद एक कई वाहन टकरा गए। इस दुर्घटना में कई लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने हाइवे से वाहनों को हटवाकर यातायात के मार्ग सुचारू कराया। जैंत थाना क्षेत्र की नयती पुलिस चौकी अंतर्गत एनएच-19 स्थित सीमेंट के गोदाम के सामने गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे घने कोहरे के चलते एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है ईंटो से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में लोडिंग वाहन टकरा गया। इसके बाद ट्रक समेत कई वाहन आपस मे टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इधर इनकी चपेट आकर बिक्की पर सब्जी लेकर मंडी जा रहे छरौरा निवासी करीब 30 वर्षीय महीपाल चोटिल हो गया। जिसे परिजन साथ ले गए।
सुबह करीब 11:30 बजे नयती चौकी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि कोहरे के चलते ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में मैक्स लोडिंग की भिड़ंत के बाद करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। अन्य घायलों की जानकारी की जा रही है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। वाहनों को हाइवे से हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया है। मामले में अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।