मथुरा। जनपद में तेजी से बढ़ते कोरोना केसो ने जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर पैदा कर दी है, सोमवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने इंटीग्रेटेड कोविड-19 कमांड सेंटर (सिविल डिफेंस कार्यालय) पर समीक्षा बैठक ली जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के सभी नोडल अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए तथा सेंपलिंग कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं होम आइसोलेशन से संबंधित आवश्यक कार्यवाही नियत समय से करने एवं जन जागरूकता हेतु पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को अधिक से अधिक प्रयोग किए जाने के निर्देश दिए। मथुरा में आज कल शाम से अब तक 47 केस निकले हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 300 के करीब 291 पहुंच गई है।
जिलाधिकारी श्री चहल ने जनपद वासियों से अपील की कि कोरोना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इंटीग्रेट कोड कमांड सेंटर के फोन नंबर -0565-2470218, 2470009 एवं 2470254 पर केवल कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की सूचना दें जिससे पाॅजिटिव व्यक्ति से प्रभावित होने से अन्य लोग बच सकें।
जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये हैं कि कांटेक्ट ट्रेसिंग में तेजी लायी जाये यदि किसी अधिकारी की लापरवाही मिलती है तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग कम से कम 25 व्यक्तियों की करना सुनिश्चित करेंगे और कांटेक्ट ट्रेसिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी तथा गुणवत्ता के साथ यह कार्य पूर्ण करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ.नितिन गौड़ अपर जिलाधिकारी (वि./ रा.) बृजेश कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. रचना गुप्ता डाॅ. राजीव गुप्ता डाॅ.जितेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।