वाशिंगटन/नई दिल्ली । अमेरिका ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुये कहा कि वह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक थे और उनके काम ने बहुत कुछ की नींव रखी जो पिछले दो दशकों में दोनों देशों ने मिलकर हासिल किया है।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने एक बयान में यह भी कहा कि अमेरिका-भारत नागरिक परमाणु सहयोग समझौते को आगे बढ़ाने में पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह का नेतृत्व अमेरिका-भारत संबंधों की क्षमता में एक बड़े निवेश का संकेत देता है।
बयान में कहा गया संयुक्त राज्य अमेरिका पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भारत के लोगों के प्रति हमारी गंभीर संवेदना व्यक्त करता है।” “डॉ सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के महानतम समर्थकों में से एक थे, और उनके काम ने पिछले दो दशकों में हमारे देशों ने मिलकर जो कुछ हासिल किया है उसकी नींव रखी। अमेरिका-भारत नागरिक परमाणु सहयोग समझौते को आगे बढ़ाने में उनके नेतृत्व ने अमेरिका-भारत संबंधों की क्षमता में एक बड़े निवेश का संकेत दिया।
“ डॉ. सिंह को देश में उनके आर्थिक सुधारों के लिए याद किया जाएगा जिन्होंने भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि को गति दी। हम डॉ. सिंह के निधन पर शोक मनाते हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत को करीब लाने के उनके समर्पण को हमेशा याद रखेंगे। भारत के 13वें प्रधानमंत्री रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया था।