मथुरा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा भाजपा के कुशासन एवं बढ़ते भ्रष्टाचार बढ़ती बेरोजगारी बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधान सभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में घायल गोरखपुर के युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय की मृत्यु को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि के नेतृत्व में निष्पक्ष जांच मांग हेतु राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से कलेक्ट्रेट पर दिया गया।
महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश लखनऊ विधानसभा घेराव के कार्यक्रम के दौरान पुलिसिया बर्बरता के कारण युवा नेता शहीद प्रभात पांडे की मृत्यु की निष्पक्ष जांच की जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और पीड़ित परिवार की आर्थिक को स्थिति देखते हुए उनको एक करोड़ का मुआवजा और एक स्थाई सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की हैं। इंडिया गठबंधन मथुरा लोकसभा कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी मुकेश धनगर ने बताया कि जब तक शहीद प्रशांत पांडे को न्याय नहीं मिल जाता कांग्रेस पार्टी का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।
ज्ञापन देने वालों में मलिक अरोड़ा मनोज गौड़ जिलानी कादरी मानवेंद्र पांडव विपुल पाठक अप्रतिम सक्सेना राकेश दिवाकर रमेश कश्यप शैलेंद्र चौधरी शाहिद कुरेशी गौरव सिंह पूरन सिंह अनवर फारुकी दिलीप चौधरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।