मथुरा। अमरनाथ शिक्षण संस्थान में आयोजित 63वें वार्षिकोत्सव ‘अर्पण’ के कार्यक्रमों को देखकर जहां दर्शकों की आंखें नम हुई वहीं कुछ को देख कर वे जम कर झूमें और खिलखिलायें कुछ ऐसा था अर्पण समारोह का सम्मोहन। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शकों ने अपने परिवारों के साथ अर्पण समारोह का आनन्द लिया ।
अर्पण समारोह में विद्यार्थियों ने जब भगतसिंह एक विचार ‘‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’’ के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत किया तो सभी दर्शकों की नम आंखों से खड़े होकर भारत माता की जय तथा इंकलाब जिंदावाद के नारे लगाये और बच्चों की प्रतिभा की जम कर प्रशंसा की । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुये विद्यार्थियों ने वन्दना-भावांजलि, सुस्वागतम नृत्यगीत, पिरामिड, मेरी क्रिसमस, हास्य से भरपूर हनुमान की गदा, क्रैजी बॉय्ज-अफलातून प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत लोकनृत्य माटी राजस्थान री…, एक भारत-श्रेष्ठ भारत-प्यार बांटते चलो, महाभारत-द्रोपदी की प्रतिज्ञा, म्हारी लाडो, तो से नैना मिला के, सावन की फुहार, ब्रज का होली नृत्य, पंजाबी नृत्य भांगड़ा, शारीरिक कार्यक्रम जिमनास्टिक, योगासन, मलखम्ब व रोपमलम्ब से सभी को हतप्रभ कर दिया । अर्पण समारोह का प्रभावशाली संचालन विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुयश वाजपेयी एवं ग्रोइंग सोल किड्ज गुरूकुल की निदेशिका डा. सोनिका शर्मा ने किया।
संस्थापक पं. स्व. आनन्द मोहन वाजपेयी द्वारा स्थापित अमर नाथ शिक्षण संस्थान के 63वें वार्षिकोत्सव ‘अर्पण’ में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख कर केबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य व राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, वन्दना शर्मा सहित सभी दर्शक आश्चर्यचकित रह गये तथा अपने दांतों तले उंगलियां दबा लीं।
उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वर्तमान समय में सिर्फ शिक्षा ही जरूरी नहीं है बल्कि बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी है । बच्चों सर्वांगीण के लिये आज देश को अमर नाथ शिक्षण संस्थान जैसी शिक्षण संस्थाओं की आवश्यकता है । केबिनेट मंत्री ने बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिये अमर नाथ शिक्षण संस्थान के प्रबन्धतंत्र एवं शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
पूर्व में अमर नाथ शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डा. आदित्य कुमार वाजपेयी प्राचार्य डा. अनिल वाजपेयी प्रधानाचार्य डा. अरूण कुमार वाजपेयी ने सभी स्वागत करते हुये कहा कि ‘अर्पण’ कार्यक्रम श्रीअरविन्द आश्रम पांडिचेरी की अधिष्ठात्री भगवती पूज्या श्रीमां को निवेदित किया जाता है। उन्होंने विद्यालय के 63 साल के इतिहास को संक्षिप्त रूप में बताया ।
समारोह में भारतीय सेना के ब्रिगेडियर आर.के. शर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त शशांक चौधरी अमर नाथ शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डा. आदित्य कुमार वाजपेयी जी.एल.ए. विश्वविद्यालय के सी.ई.ओ. नीरज अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विद्यालय की बैण्ड टोली तथा एस.डी.सी. के छात्र-छात्राओं ने अतिथियों को शानदार गार्ड ऑफ ऑनर दिया ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों की हौंसला-आफजाई के लिये विशेष रूप से पधारे हरस्वरूप गौतम, अनीश वाजपेयी, डा. अशोक अग्रवाल, रेनू वाजपेयी, राजकीय महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डा. मीनाक्षी मिथलेश ओ.पी. कुलश्रेष्ठ उपभोक्ता पंचायत के अध्यक्ष एडवोकेट डा. सिंह डा. राघेवेन्द्र अंजलि चौधरी शीला शर्मा हरवीर पुण्डीर न्यूयॉर्क में भारतीय वैज्ञानिक शाश्वत समर्थ भारतीय सेना के अधिकारी राजनेता गणमान्य नागरिक डॉक्टर्स अधिवक्ता प्रशासनिक अधिकारी पत्रकारों सहित हजारों की संख्या में दर्शकों ने तालियां बजा कर विद्यार्थियों का उत्साहबर्द्धन किया ।
अर्पण में खुला इनकी किस्मत का पिटारा…
इस बार अर्पण समारोह में अभिभावकों के उत्साह को देखते हुये लकी ड्रॉ के माध्यम से हजारों अभिभावकों ने ड्रॉप बॉक्स को कूपनों से भर दिया । अर्पण समारोह के अंतिम चरण में अमर नाथ शिक्षण संस्थान के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने इस ड्रॉप बॉक्स में से दस भाग्यशाली अभिभावकों के कूपन निकाले । विजयी विद्यार्थी नन्दनी सोनी, पार्थ अग्रवाल, अक्षय गौतम, प्रेरणा गौतम, हिमांशु, कुशाग्र सिंघल, मन्तशा, कविता, मयंक गोला, सोनल यादव अभिभावक को गीजर, मिक्सर, माईक्रोवेव ओवन, टोस्टर, इंडक्शन कुकर आदि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये गये ।