मथुरा । सांसद हेमा मालिनी ने आजकल लोकसभा में मथुरा के विकास पर गंभीर मुद्दे उठाकर धूम मचा रखी है । गुरुवार को भी उन्होंने लोकसभा में डिमांड ऑफ ग्रांट पर ध्यानाकर्षण के दौरान कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र मथुरा के लिए स्पेशल पैकेज की बहुत आवश्यकता है धार्मिक स्थल होने के कारण काफी संख्या में बाहर से लोग मथुरा आते हैं । फंड की कमी के कारण मूलभूत सुविधाएं पूरी नहीं हो पा रही । सफाई प्रकाश की स्थिति अच्छी करनी है यमुना की सफाई के लिए बजट नहीं है। सरकार को अयोध्या की तरह मथुरा में भी विशेष ग्रांट देनी चाहिए। हमारे मथुरा में भी अयोध्या की तरह विकास योजनाएं लागू हो तो मथुरा वासी बहुत खुश होंगे । प्रभु श्री कृष्ण का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने अपनी बात राधे राधे कह कर समाप्त की ।
ज्ञात रहे कि बुधवार को भी सांसद ने लोकसभा में मथुरा से अलीगढ़ सीधी रेल चलाने के साथ-साथ आगरा मथुरा फोर्ट रेल संचालन करने की मांग की। सांसद हेमा मालिनी के लोकसभा में मथुरा से संबंधित प्रश्न उठाए जाने की समुचित देश में चर्चा हो रही है। सत्र की समाप्ति के दौरान कुछ सांसदों ने उनसे कहा कि आप तो ब्रजवासी हो गई हैं उन्होंने तपाक से कहा राधे राधे।