स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की महा परीक्षा में अलीगढ़ को अव्वल बनाने के लिये नगर आयुक्त ने किया सार्थक प्रयास
आकर्षण का केंद्र बनी स्वच्छता एक्सप्रेस बापू का चित्र भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा ग्रीन अलीगढ़ ग्रीन अलीगढ़ का संदेश आदि जागरूकता पेंटिग ने शहर वासियों का मन मोहा
अलीगढ़। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 जन जागरूकता को घर-घर तक पहुंचाने एवं शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने इस बार प्रभावी प्रयास किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की महा परीक्षा में सफलता का मूल मंत्र जन सहभागिता को मानते हुए महानगर की गंदी रहने वाली दीवारों में रंग-बिरंगे स्वच्छता के रंगों को भरकर शहर वासियों को बदल रहा अलीगढ़ संवार रहा अलीगढ़ का संदेश देने का प्रयास किया गया है।
अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल द्वारा अलीगढ़ में फंसाड इंप्रूवमेंट ड्राइव चलाए जाने संबंधित दिशा निर्देशों को जमीनी रूप देने के लिए नगर आयुक्त ने निर्णय लिया और इस संयुक्त प्रयास के तहत अलीगढ़ के स्टेशन रोड लाल डिग्गी रोड जेल फ्लाई ओवर छर्रा अड्डा फ्लाई ओवर मीनाक्षी पुल जमालपुर फ्लाई ओवर बरौला जाफराबाद फ्लाई ओवर शमशाद मार्केट फ्लाई ओवर रेलवे स्टेशन दीवानी कचहरी रोड ए टू जेड प्लांट मथुरा बाईपास कान्हा गौशाला नंदी गौशाला बरौला जाफराबाद नगला मसानी गौशाला शास्त्री पार्क अंबेडकर पार्क घंटाघर पार्क आवास विकास कॉलोनी पार्क सहित महानगर के प्रमुख क्षेत्रों की सड़कों को स्वच्छता के रंगों से सजाया जा रहा है।
प्रसाड इंप्रूवमेंट ड्राइव की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने अपने अधीनस्थों को शहर को सुंदर बनाने के प्रयास में तेजी लाने के निर्देश दिए व शहर को सजाने में अपना अमूल्य सहयोग देने के लिए लखनऊ की इंटिको कंपनी के सीईओ मेराज खान डायरेक्टर शशांक टीम लीडर कुंदन व पेंटिंग कलाकारों का आभार व्यक्त किया है।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह का मानना है कि शहर में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पेंटिंग कराने का उद्देश्य नागरिकों की सोच को बदलने का है क्योंकि जब नागरिक स्वच्छता जागरूकता पेंटिंग से सजी सड़कों पार्क अथवा फ्लाईओवर से गुजरेगा निश्चित रूप से इन जागरूकता पेंटिंग से दिए जाने वाले संदेश का प्रभाव उसके हृदय पर जरूर पड़ेगा।