गोवर्धन । थाना गोवर्धन क्षेत्र के महरौली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में दलित युवती का रक्त रंजित शव मिला। युवती के चेहरे पर चोट के निशान मिले, वहीं गले में कपड़ा पड़ा मिला। लाश के पास ही शराब की बोतल में मिली हैं। थाना अंतर्गत गांव महरौली में सोमवार सुबह गांव महरौली निवासी युवती कल्लो का गांव के बाहर खेत में नींम के पेड़ के नीचे शव मिलने से सनसनी फैल गयी। इसकी जानकारी होने पर गांव में कोहराम मच गया। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया। युवती के चेहरे पर खून था,आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या की गयी है। सूचना पर इलाका पुलिस के अलावा एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मौका मुआयना किया। इस दौरान मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच के नमूने कलेक्ट किये तो पुलिस ने शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवती कल्लो की शादी करीब दस साल पहले कुम्हेर में हुई थी। उस पर तीन बच्चे हैं। करीब बीस दिन पहले वह अपने मायके महरौली आयी थी। इस दौरान वह गांव में ही बन रहे मुरारी के मकान में मजदूरी का काम कर रही थी। रविवार को काम करने गयी थी,तभी दोपहर अचानक वह गायब हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने उसकी काफ़ी जगह तलाश की, सोमवार सुबह उसका शव मिला है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवती की मौत की जानकारी होने पर उसका पति कुम्हेर से गाँव महरौली आ गया है।
बताते हैं कि युवती का गांव से बाहर किसान का सूखा का खेत है। इसमें नीम के पेड़ के नीचे शव पड़ा था। पास ही किसान की दो भूसे की बुर्जी थी। सोमवार सुबह करीब नौ बजे खेत स्वामी के परिवार की महिला खेत पर खड़ी बुर्जी से भूसा निकालने गयी थी। बुर्जी के समीप युवती का शव देख उसकी चीख निकल गयी उसने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर हुजूम लग गया। मौके पर शव के समीप मिली नमकीन, गिलास व शराब की बोतल भी मिली हैं। परिजनों ने आशंका जताई हैं की युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गयी है। फोरेंसिक टीम ने जांच के नमूने कलेक्ट किये तो पुलिस ने शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि युवती का शव बरामद हुआ है। प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।