मथुरा। महानगर के चौबिया पाडा वार्ड 61 व 64 में नए नलकूप लगाने व रिबोरिंग का कार्य विभिन्न स्थानों पर जारी है इसी क्रम में आज चौबिया पाडा के छौंका पाडा मोहल्ले में 8 इंच नलकूप का शुभारंभ पार्षद बालकृष्ण चतुर्वेदी व पार्षद रचनारामकिशन पाठक के प्रयासों से किया गया।
इस नलकूप निर्माण में लग्भग 8 लाख रुपये की राशि नगर निगम मथुरा द्वारा व्यय की जायेगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता रामकिशन पाठक ने बताया किमेयर विनोद अग्रवाल व मार्गदर्शक गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी के नेतृत्व में विकास कार्यो की श्रंखला लगातार जारी है प्रथम वर्ष में एक करोड़ के विकास कार्य हुए व एक करोड़ से द्वारकाधीश मंदिर पर लाइटिंग हुई व इसी क्रम में आधा दर्जन नलकूप रिबोरिंग हुए जिसमे चोबच्चा नीम गली गुजराना नगला पाइसा महोली की पौर के बाद हाथी गली छौंका पाड़ा में संयुक्त रूप से नलकूप निर्माण का कार्य चालू हुआ। आगामी दिनों में दोनो वार्डो में 50 -50 लाख के निर्माण कार्य व हरि गुरु पार्क का जीर्णोद्धार भी प्रस्तावित है।
इस अवसर पर पूर्व सभासद बालकृष्ण पाठक मदनमोहन चतुर्वेदी पल्लन गोवर्धन पंडा धीरज धारी धीरे नेता पूर्व पार्षद रामदास चतुर्वेदी मुरली दादा नितिन चतुर्वेदी सुनींल चतुर्वेदी कृष्णा कान्हा ठाकुर जी चतुर्वेदी हरदेव सुखदेव लक्ष्मण चतुर्वेदी दिनेश दिन्नी नाहरा छोटू चतुर्वेदी गणेश चतुर्वेदी नवल चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।