वृंदावन। स्थानीय राम किशन मिशन अस्पताल में इलाज करा रहे युवक की मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा है । हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। जानकारी के अनुसार शहर के माधव विलास कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय युवक विक्रम बघेल उर्फ छोटू को पैर में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद बुधवार को दर्द बढ़ने पर वह राम किशन मिशन अस्पताल दिखाने गया। जहां डॉक्टरों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। शुक्रवार की देर शाम को विक्रम को खाने के लिए दाल दी गई। बताया जा रहा है दाल उसकी सांस की नली में फंस गई जिसके बाद मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सांस लेने में दिक्कत होने पर इसकी जानकारी डॉक्टर और नर्स को दी लेकिन डॉक्टर और नर्स ने बात अनसुनी कर दी। मरीज को परेशानी बढ़ने पर परिजनों ने शोर किया जिसके बाद उसे ICU में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान विक्रम की मौत हो गई। युवक की मौत होने की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे।
मौत की जानकारी मिलते ही परिजन और अन्य लोग भी अस्पताल पहुंच गए जहां उन्होंने बरती गई लापरवाही की शिकायत अस्पताल प्रबंधन को दी। अस्पताल में कोतवाली प्रभारी सहित विभिन्न चौकियों से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जहां उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। परिजनों ने डॉक्टरों द्वारा बरती गई लापरवाही के मामले में थाना कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फ़िलहाल पुलिस घटना की जांच जुटी है।