*होशियार सिंह*
बाजना। ग्रीष्म काल प्रारम्भ होते ही जनपद में तेज अंधड़ हवाओं से बिजली लाइन टूटने कारण फसल जलने के मामले रोज प्रकाश आ रहे है।
थाना नौहझील क्षेत्र के गांव कांकरगढी बादौठ के मध्य में 11000 की लाइन का तार टूटने से करीब 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार गांव कांकरगढी में खेतों के ऊपर जर्जर तार झूल रहे हैं। जिसकी शिकायत किसानों ने कई बार विद्युत विभाग में की मगर कोई कुछ सुनवाई नहीं हो सकी। जिसका खामियाजा आज किसानों को भुगतना पड़ा। 11000 की लाइन का तार टूट कर खड़ी गेहूं की फसल में गिर गया जिससे किसान उदयभान की लगभग 16 बीघा फसल जलकर राख हो गई। बताया जाता है उदयभान एक मध्यम वर्गीय किसान है जो कि बटाई पर खेत लेकर फसल करता है।
बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक गरीब परिवार को भुगतना पड़ा। आग लगती देख अफरा-तफरी एवं चीखपुकार मच गयी। सभी किसान खेतों की ओर भाग लिये मौके पर भारी मात्रा में आग बुझाने के लिए किसान पहुंच गए जैसे-तैसे आग पर काबू पाया जा सका। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने फायर बिग्रेड एवं विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को दी मगर आग बुझाने के बाद दमकल कर्मी पहुंचे। मौके पर कोई भी किसानों का दुख दर्द बांटने के लिए नहीं पहुंचा।