मथुरा। गंगा दशहरा पर उड़ती पतंगों के बीच जब मास्क पहने पतंग उड़ी तो लोगों की निगाह टिक गई। यह पतंग सिंधी वेलफेयर फाउंडेशन मिशन स्माईल द्वारा उड़ाई गई थी।
रविवार को गंगा दशहरे पर सिंधी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष गीता नाथानी और सचिव अनिता चावला एडवोकेट के नेतृत्व में सिंधी महिला सदस्यों ने तिलक नगर जनरल गंज की छतों पर ऐसी पतंगे उड़ाई जिन पर सही तरीके से मास्क पहनने के संदेश लिखे थे, इसके लिए पतंग को भी मास्क पहनाया गया।
संस्था की अध्यक्ष गीता नाथानी ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की अशंकाओं को देखते हुए हमें लापरवाह नहीं होना, इसके लिए हमने पतंग के माध्यम से सही ढंग से मास्क पहनने की अपील की है।
सचिव अनिता चावला एड ने कहा कि पतंग उड़ाने के साथ ही सिंधी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा यमुना जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजन आरती की गई व शर्बत वितरण भी किया गया।
इस मौके पर इन्दिरा गंगवानी, ज्योति भाटिया, हेमा गंगवानी, अंजलि गंगवानी, कीर्ति मंगलानी, माला धनवानी, मीनू खत्री, आदि महिला सदस्य शामिल रही।