मथुरा। गत दिवस आगरा में हुए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के मंडलीय होली मिलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मान समारोह के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मलेन के राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री और जिला सलाहकार योगेन्द्र ट्रेजरी वालों को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता द्वारा अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि आगरा के महापौर और राष्ट्रीय महापौर परिषद के अध्यक्ष नवीन जैन खेरागढ़ के विधायक महेश गोयल आगरा उत्तर के विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल शिक्षक एम एल सी डॉ आकाश अग्रवाल वैश्य एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन बसेरा होटल अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन के बृज प्रदेश अध्यक्ष विनोद अग्रवाल अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष शैलू भाई अग्रसेना के मनीष अग्रवाल और मंडलीय संयोजक प्रवीण अग्रवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमन्त गुप्ता ने की और संचालन परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल ने किया।