मथुरा। जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र के गांव बठेन कला में एक मां द्वारा अपने सगे दिव्यांग बेटे की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है इसके बाद उसने खुद को फांसी लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस के उच्चधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस को महिला के पति ने उसकी मानसिक हालत सही न होने की जानकारी दी है। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
जानकारी के अनुसार कोसीकलां के बैठन कला गांव में बेटे की पीट कर हत्या करने के बाद मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह 9 बजे गांव बठैन कला निवासी राजबाला दूध देने पूरन के घर गई थी। किवाड़ खुले होने पर वह अंदर गई तो कमरे में पूरन की पत्नी ओमवती का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की तो पूरन के 13 वर्षीय पुत्र विष्णु उर्फ पवन के सर में गहरी चोट के निशान के कारण घर के फर्श पर खून बिखरा पड़ा था। और शव पानी की भरी टंकी में पड़ा मिला। समीप में ही खून से सना डंडा पड़ा मिला है।
मृतका के परिजनों ने बताया की मृतक विष्णु दिव्यांग था और उसकी मां के दिमाग में भी थोड़ी कमी थी। मृतका के दो पुत्री थी। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी देहात त्रिगुण विसेन ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टमों के लिये भेजा है। कोतवाली प्रभारी अनुज राणा का कहना है कि महिला के पति ने लिखित में दिया है कि पत्नी मानसिक रूप से कमजोर है उसके द्वारा हत्या की गई है। जांच की जा रही है।