मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम को हाईवे थाना क्षेत्र में चार अवैध कालोनियों के खिलाफ कर्रवाई के दौरान जन विरोध का सामना करना पड़ा। इससे निपटने के लिए पुलिस फोर्स को लाठियां फटकारनी पड़ी।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के वाद संख्या 277/ 23 24 के अंतर्गत प्रभात कुमार चतुर्वेदी द्वारा आराध्य स्टेट के पीछे मौजा वाकलपुर गणेशरा में लगभग 2000 वर्ग मीटर में अवैध कालोनी का विकास किया गया है। इसी तरह वाद संख्या 432/ 23 24 दाऊदयाल पुत्र ओम प्रकाश द्वारा देवीपुरा गणेशरा रोड अंडर फ्लाई ओवर के पास लगभग 1010 वर्ग मीटर भूमि पर निर्माण, वाद संख्या 248/ 2023 24 सीता राम ग्राम वाकलपुर वाले नगला मोरा की ओर हरे कृष्णा ऑर्किड के पास रजवाहे मथुरा में लगभग 1 बीघा भूमि पर, वाद संख्या 299/2023 24 होती सिंह पुत्र फूल चंद द्वारा देवीपुरा बाज़ना रोड पर लगभग 2.5 बीघा भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृति कराए अवैध कॉलोनियों के अन्तर्गत सड़क नाली व चाहरदीवारी गेट एवं निर्माणाधीन भवन डीपीसी आदि का विकास कार्य करते हुए भूखंडों का विक्रय किए जाने पर प्राधिकरण द्वारा नोटिस की कार्रवाई की थी।
इस में उ प्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए निर्माण कर्ता को विकास कार्य बंद करते हुए अपना पक्ष रखने के नोटिस जारी किए गए। निर्धारित अवधि में निर्माण कर्ता के उपस्थित न होने पर समस्त वादों में सक्षम प्राधिकारी द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए। ध्वस्तीकरण आदेश के अनुपालन में बुधवार को विकसित की जा रही उक्त् अवैध कॉलोनियों को जिलाधिकारी द्वारा तैनात मजिस्ट्रेट प्रीति जैन की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
इस दौरान सहायक अभियंता अशोक चौधरी अवर अभियंता सुनील राजौरिया, प्रवर्तन दल एवं थाना हाइवे पुलिस बल की मौजूदगी रही। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में स्थानीय जन द्वारा विरोध किया गया। इससे निपटने के लिए पुलिस द्वारा भीड़ को बलपूर्वक हटाया गया ।