मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा महानगर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर गरीब एवं निराश्रितों को शीत लहर से बचने के लिए शेल्टर होम- रेन बसेरा की व्यवस्था की गई है। रेन बसेराओ की व्यवस्थाओं को जानने के लिए बीती रात्रि सर्द हवाओं के बीच नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनका रेन बसेरा में गैस गीजर लगे होने के अलावा गर्म पानी की व्यवस्था और रजाई गद्दे मौजूद मिले।
शीतकालीन ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए निराश्रितों को शीत लहर से बचाने हेतु नगर निगम मथुरा वृंदावन के द्वारा 04 जोन में 13 शेल्टर होम/रैन बसेरों की व्यवस्था नगला कोल्हू बंगाली घाट भूतेश्वर रेलवे स्टेशन वृंदावन में अटल्ला चुंगी परशुराम पार्क मथुरा जंक्शन गेट के दोनों गेट भूतेश्वर तिराहा लक्ष्मण शहीद गोवर्धन चौराहा जिला अस्पताल कालीदह के पास नया बस अड्डा पर की गयी है।
सभी रैन बसेरों में सफाई, शुद्ध पेयजल, प्रकाश, रजाई-गद्दे, हीटर आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है। उक्त रैन बसेरों में व्यवस्थाओं को सुचारू रखे जाने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए समस्त जोन प्रभारियों को प्रभारी बनाया किया गया है। साथ ही समस्त जोन प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने जोन में आने वाले समस्त रैन बसेरों पर रात्रि में औचक निरीक्षण करें।
जिसके क्रम में बीती रात्रि नगर आयुक्त श्री चौधरी द्वारा नया बस अड्डा के समीप स्थित आधुनिक आश्रय स्थल ( रैन बसेरा ) भूतेश्वर तिराहा के पास स्थित अस्थायी रैन बसेरा, मथुरा रेलवे जंक्शन पास स्थित अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाओं को देखा गया तथा रैन बसेरा में आश्रय करने वाले व्यक्ति से नगर आयुक्त द्वारा व्यवस्थाओं के बारे में पूछा गया। विजिटिंग रजिस्टर को देखा गया।
निरीक्षण के दौरान अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना सिंह चौहान सहायक नगर मोहम्मद अनवर ख्वाजा महाप्रबंधक जल अमरेंद्र गौतम प्रभारी मुख्य अभियंता सिविल क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र सफाई निरीक्षक विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।